बिहार के समस्तीपुर मे निगरानी की बड़ी कारवाई ताजपुर के अवर निरीक्षक (दरोगा)विजय शंकर साह को घुस की बड़ी रकम लेते धर दबोचा
1 min read
बिहार के समस्तीपुर मे निगरानी की बड़ी कारवाई ताजपुर के अवर निरीक्षक (दरोगा )विजय शंकर साह को दस हजार घुस की बड़ी रकम लेते धर दबोचा!!
इस छापमेमारी टीम मे डीएसपी विकास श्रीवास्तव,डीएसपी प्रभारी, सब इंस्पेक्टर देवीलाल श्रीवास्तव, ASI राजीव तिवारी, ASI ऋषिकेश, और ASI शशिकांत शामिल थे!!निगारानी की इस जबरदस्त छापेमारी से पुरे समस्तीपुर के पुलिस महकमे मे हड़कम्प मच गई हैँ!!पुलिस अवर निरीक्षक (दरोगा )विजय शंकर साह को गिरफ्तार करके निगरानी की टीम अपने साथ गहन पूछताछ करने के लिए लें गई हैँ!!
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट



