महिला चरखा -समिति की ओर से भाषण-प्रतियोगिता में किलकारी के बच्चों ने मारी बाजी
1 min readमहिला चरखा -समिति की ओर से दिनांक 5 अप्रैल 2023 को प्रभा स्मृति- पर्व के अंतर्गत भाषण- प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम आज 15 अप्रैल को घोषित किया गया। इसमें किलकारी के कनीय वर्ष से शौर्य पराशर ने प्रथम पुरस्कार की बाजी मारी, वहीं पर यश पराशर को सांत्वना पुरस्कार मिला। वरीय वर्ग से गणपत हिमांशु ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया!!
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पौत्री डॉक्टर तारा सिन्हा, समालोचक डॉ .शिववंश पांडेय, व्याख्याता डॉ.मधु वर्मा , संपादक डॉ अमिता दुबे- जैसों के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया गया!!
निदेशक ज्योति परिहार, प्रशिक्षक डॉ.वीरेंद्र कुमार भारद्वाज, रजनीश कुमार ने बच्चों की उपलब्धि पर अत्यधिक खुशी जाहिर की है।
कार्यक्रम पदाधिकारी
अनिता ठाकुर
किलकारी, बिहार बाल -भवन सैदपुर, पटना
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ