CM नीतीश कुमार PU के कार्यक्रम में जैसे ही पहुंचे स्टेज से गिर पड़े,फिर क्या हुआ
[आज पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अचानक से पैर फिसल जाने के वजह से गिर पड़े। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाल लिया उनके साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ भी मौजूद थे उस वक्त।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह से सीनेट हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे तभी उनका पैर फिसल जाने से वह गिर पड़े लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई है उसके बाद सीनेट हॉल में उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार ने शिक्षक को संबोधित किया उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग भी की है।
शिक्षक दिवस के मौके पर पटना विश्वविद्यालय के 35 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया और साथ ही 21 शिक्षकों और कर्मचारियों को आज के दिन पुरस्करित भी किया गया है।
[वही संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज को भी बेहतरीन और बड़ा बनवा रहे हैं जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया में इसका नाम होगा जिसमें 5462 बेड का अस्पताल बना रहे हैं एक तरफ का काम पूरा भी हो चुका है दूसरे तरफ का काम लगातार शुरू है