शव को चोकर के बोरे में बंद कर सड़क किनारे फेंका, पटना में हुई महिला की हत्या
1 min readराजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत बिहटा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजितपुर के पास चोकर के बोरे में बंद एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है
स्थानीय लोग की माने तो जब लोग सुबह उठकर टहल रहे थे तभी अचानक के दुर्गंध आने लगी सड़क पर,लोगों ने छानबीन की तो पता चला कि एक बोरे में एक महिला का सब झाड़ी के किनारे पड़ा है
स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोरे को बाहर निकल गया तब पता चला कि उसे बोरे में एक महिला का शव है देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था की हत्या कर झाड़ी के किनारे फेंक दिया गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे बिहाटा थाना के के वर्मा ने बताया कि बिशनपुर गांव के बाजितपुर के पास की सड़क किनारे झाड़ी से एक महिला का शव मिला है फिलहाल महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया गया है महिला सूट पहनी हुई थी। कोई पहचान पत्र नहीं मिला है आशंका है की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था FSL की टीम को बुलाया गया है