December 21, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बननेवाले अनिसाबाद – फुलवारी – एम्स एलिवेटेड फोर लेन प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू करने के दिये निर्देश

1 min read

पटना, 15 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने एन0एच0 – 139 ( पुराना एन0एच0 – 98 ) पर बननेवाले अनिशाबाद – फुलवारी- एम्स एलिवेटेड फोर लेन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री अनिशाबाद गोलम्बर और एम्स गोलम्बर पर रूककर इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने इस प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री को बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 8.9 किलोमीटर है, जिसमें 7.9 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनना है। इसमें अनिशाबाद की तरफ और एम्स की तरफ रैम्प की व्यवस्था होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि दिसम्बर 2023 तक इस प्रोजेक्ट का डी०पी०आर० तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से फुलवारीशरीफ के लोगों को काफी राहत होगी और उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही लोगों को एम्स जाने में काफी सहूलियत होगी। पटना शहर का आवागमन इससे बेहतर होगा और पटना से बाहर जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी।

निरीक्षण के दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री संदीप कुमार आर0 पुदुकलकट्टी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संख्या -cm-538 15/10/2023

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *