नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान कदम कुआं में संस्था के सचिव के द्वारा मनाया गया माता पिता स्मृति दिवस
1 min read
पटना- राजधानी पटना स्थित नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान कदम कुआं में संस्था के सचिव द्वारा मनाया गया, माता-पिता स्मृति दिवस महोत्सव का उद्घाटन छोटी पटन देवी के महंत, बाबा विवेक मुख्य अतिथि ज्योतिपुंज हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अभिषेक सिंह , विशिष्ट अतिथि पटना दूरदर्शन निदेशक डॉ राजकुमार नहर,वरिष्ठ शायर प्रेम किरण, पालीगंज अछुआ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कुमार, नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना के गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. हेमंत कुमार संस्था की सचिव पुजा ऋतुराज के साथ पावन अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना सरस्वती वंदना गायक संतोष तूफानी द्वारा की गई!!
इसके बाद पत्रकार ,समाज सेवी पुलिस, साहित्यकार लोगों को सम्मानित किया गया जिनका नाम नूतन कुमारी सिंह, कृष्ण कुमार , वीणा कुमारी मिश्रा, डॉ पी एस दयाल यदि, पत्रकार प्रशांत कुमार, रामयतन यादव , संतोष तूफानी, मीरा भारती, कवि राजेंद्र राज , आनंद त्रिवेदी, लोकगीत गायिका चंद्रकांता, सुमन देवी, पत्रकार व वैशाली साहित्य से हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार, वरिष्ठ कलाकार कामाख्या नारायण, वरिष्ठ समाजसेवी अन्नबर्बादी ना करें, अभियान के अध्यक्ष जयप्रकाश कवियित्री मधु रानी लाल, रवि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार संगीत मधेश्वर सिंह, डॉ.धर्मेंद्र कुमार, रूपक शर्मा, जय प्रकाश संस्था के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाल शिखर सम्मान 11 बच्चों को दिया गया
जो अपने-अपने कला के क्षेत्र में बहुत ही श्रेष्ठ प्रस्तुति की है जिसमें दो बच्चियां नेपाल की है उनका नाम बंदना आलोक और साधना आलोक है नव सृजन संस्था के नौ बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय बाल शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया इनका नाम अभिनव कुमार, सुदीप्त अग्निहोत्री, जय श्री लक्ष्मी अग्निहोत्री, सिमरन कुमारी ,शिवानी कुमारी ,देवशी, सक्षम, शुभांगी चौहान, आराध्या कुमारी को अंतर्राष्ट्रीय बाल शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया इसके अलावे समाज सेवा के क्षेत्र में सरिता सिंह,अनामिका शर्मा, मुक्ता कुमारी,नीरू सिंह,उषा सिन्हा , साहित्य के क्षेत्र में मधु रानी, नूतन कुमारी सिन्हा, पत्रकार रंजन कुमार अमृत निधि एवं पत्रकार प्रभात वर्मा संपादक दस्तक प्रभात, पत्रकार बर्जेश पांडे , कलाकारआर्यन कुमार सत्येंद्र कुमार कार्यक्रम के अंतिम तक उपस्थित थे कार्यक्रम का धनबाद ज्ञापन संस्था के सचिव पूजा ऋतुराज द्वारा किया गया।
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ