पूर्व मध्य रेलवे मज़दूर संघ दानापुर मंडल की बैठक फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन पर किन किन बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय लिया गया
आज दिनांक 23.12.2023 को पू म रे मजदूर संघ दानापुर मंडल की बैठक फुलवारीशरीफ में भारत माता की उद्घोष तथा भारत माता व श्रद्धेय तेगडी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मंडल मंत्री श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई जिसमें जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री रविन्द्र उपाध्याय ने कहा कि पिछले सरकारों ने वर्ष 2002 में पेशन पर खर्च होने वाले बजट को कम करने के लिए एनपीएस को लागू करने का निर्णय लिया
जिसको एनडीए सरकार ने 22.12.2003 को नोटिफिकेशन जारी किया जो 2004 में लागू हुआ, जिसका पुरजोर विरोध हमारी फेडरेशन ने किया। दूसरी मान्यता प्राप्त संगठनों ने सरकार का कोई विरोध नहीं किया। बीआरएमएस के आंदोलन के बाद भारत की वित्त मंत्री महोदया ने एनपीएस में सुधार हेतु चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।
संगठन मंत्री श्री प्रियरंजन ने कहा कि पीएलबी बोनस का भुगतान गणना 7000 से बढ़ाकर 18000 किया जाए क्योंकि अभी न्यूनतम वेतन 18000 है। इसके अलावा बैठक में पटना ज. प्लेटफार्म संख्या 4 पर एरिया कट्रोल के कर्मचारियों के लिए शौचालय की व्यवस्था, फतुहा स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों को बी क्लास का मकान किराया भत्ता, दानापुर मंडल के स्टेशनों पर ट्रैकमैन के लिए गैगहट की व्यवस्था इत्यादि की मांगों पर चर्चा की गई।
इस बैठक में जोनल सहायक महामंत्री श्री विकाश कुमार, दानापुर मंडल अध्यक्ष श्री एम. नारायण, मंडल उपाध्यक्ष श्री के. के. श्री दिलीप कुमार आजाद, दानापुर शाखा के सचिव श्री कृष्ण मुसरी पटना शाखा कार्यकर्ता उपस्थित थे। के सचिव श्री प्रशान्त कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार