आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व उन्होंने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया।
1 min readपूरी गरिमा एवं शान के साथ होगा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन: आयुक्त
मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक गाँधी मैदान में, आयुक्त ने संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपनी टीम को लगातार क्रियाशील रखने का दिया निदेश
पटना, बुधवार, दिनांक 24.01.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व उन्होंने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक, जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य), पटना श्री वैभव शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्रीकांत कुन्डलिक खांडेकर एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मलिक ने कहा कि पूरी गरिमा एवं शान के साथ 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। मुख्य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गाँधी मैदान में हो रहा है। स्टैडर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तैयारी की जा रही है। पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखकर तेजी से सभी प्रबंध किया जा रहा है। दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवश्य पहुँच जाएंगे तथा अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तब तक मुस्तैद रहेंगे जब तक मैदान से भीड़ चली न जाए। सेक्टर पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा। ये पहलू हैंः- सुरक्षा व्यवस्था; दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकॉल। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी इसके प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। दर्शकों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाए। विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रति निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सौजन्यता प्रकट की जाए।
आयुक्त श्री रवि ने सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी टीम को निरंतर सक्रिय एवं तत्पर रहने का निदेश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए, सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 91 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट एवं पीटीजेड कैमरा हैं। 91 कैमरा में 69 फिक्स्ड कैमरा तथा 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 23 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर एवं गेट पर 68 कैमरा क्रियाशील है। पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) बिल्डिंग से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट अधिष्ठापित है।
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम क्षेत्रों में सीसीटीवी-आधारित सर्विलेंस सिस्टम (निगरानी केन्द्र) विकसित की गयी है। एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस), वैरिएवल मैसेज साईन बोर्ड (वीएमडी), पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं इमर्जेन्सी कॉल बॉक्सेज (ईसीबी), स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन (एसवीडी), ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) तथा इन्व्यारनमेंटल सेन्सर लोकेशन (ईएसएल) प्रणाली का क्रियान्वयन विभिन्न स्थानों पर किया गया है। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है।
आयुक्त श्री रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मलिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा। गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं आसपास आकस्मिक स्थिति में स्वास्थ्य संबंधी देखभाल हेतु उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। साथ ही सिविल सर्जन समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में उत्तम एमर्जेंसी सुविधा उपलब्ध रहे।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा की गई है। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों में प्रकाशित की जा रही है ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। गाँधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के 14 (चौदह) विभागों द्वारा गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। झाँकियों के प्रदर्शन हेतु विभागवार नोडल पदाधिकारी नामित हैं। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झाँकियों के द्वारा दिखाया जा रहा है। गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों के प्रवेश के पूर्व एण्टी-सैबोटाज जाँच सुनिश्चित किया जाएगा।
26 जनवरी, 2024 गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर गत वर्ष की भांति संपूर्ण कार्यक्रम को कवर करने के लिए गांधी मैदान, पटना में प्रवेश करने वाले वाहन एवं सभी उपकरणों की एंटी-सबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से होने के उपरांत ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आयुक्त श्री रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मलिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह, 2024 के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।
उप निदेशक,
आईपीआरडी, पटना प्रमंडल
गणतंत्र दिवस समारोह, 2024
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ