लोगों का आधार कार्ड बनवाने निकले,शाहबाज और सुगाउल की मौत से पूरा गांव सदमे में
दो दिनों से लगातार बिहार के कई राज्यों में तेज बारिश और जोरदार हवाएं चल रही है जिसको लेकर के कल नालंदा में एक तार का पेड़ अचानक से गिर जाने से दो युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई है मामला है नालंदा का। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे लगातार का पेड़ अचानक जमीन पर गिर गया इसके नीचे दो बाइक सवार युवक की मौत दबाने से हो गई है।
सड़क पर जब ताड़ की पेड़ गिर जाती है उसके बाद पूरा यातायात बिल्कुल ठप हो जाती है पूरे इलाके में बिजली गुल हो जाती हैं।
मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मोहम्मद शाहबाज और सुजावल के रूप में हुई है, स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवक आधार कार्ड बनवाते थे। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच में कोहराम मच गया सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया मौके पर पहुंच गए। सड़क से पेड़ हटाने का कार्य चल रहा है।