अक्षत सेवा सदन के प्रांगण में मनाया गया हर्ष उत्साह के साथ सावन उत्सव नृत्य प्रस्तुति से लग गई चार चाँद
1 min readअक्षत सेवा सदन के प्रांगण में दिनांक 18-08-2024 को सावन उत्सव मनाया गया जिसमें अक्षत परिवार के सभी स्टाफ सदस्यों, उनके परिवार और मरीज के अभिभावकों ने हर्ष उत्साह के साथ भाग लिया! महिलाओं और ल़डकियों ने नृत्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया सावन उत्सव में लिबासों पर छाई हरियाली, आया सावन झूम के सावन मे मोरनी बन के नाचु जैसे गीतों में हरे वस्त्र के परिधान में सुसज्जित महिलाएं और ल़डकियों प्रसन्न मुद्रा में एक दूसरे को बधाई दे रही थीं।
यह सावन उत्सव में जज के रूप में फिल्म “एक सूरत है मेरी आंखों में” प्रोड्यूसर डायरेक्टर एक्टर मिस्टर अरविंद रंजन दास, एवं उनकी टीम एवं सिंगर पल्लवी मिश्रा, डॉ अमिता सिंह डॉ सरसीज नयनम डॉ आकृति सुमन के द्वारा अपने सत्य निष्ठा से जो अच्छे प्रदर्शन, नृत्य, गाना, एवं ड्रेस से जो अच्छा किया, उनमें से SAWAN QUEEN मिस यासमीन, प्रथम रनर-अप नेहा , द्वितीय पुरस्कार कोमल तृतीय पुरस्कार गुड़िया, चौथे पुरस्कार ममता, इत्यादी को सम्मानित किया गया ।
इस उत्सव को मनाने का यह उद्देश्य रात दिन एक करने वाले सभी हॉस्पिटल स्टाफ अपनी व्यस्त दिनचर्या को भूलकर खुशियों के कुछ पल को मिलकर साथ मनाया जाए इसके लिए सभी स्टाफ सदस्य ने डॉ अमूल्य सर को इस अवसर को प्रदान करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया । आजकल के भागम-भाग की जिंदगी में सभी लोगों में नकारात्मक विचार भर गए है। गीत संगीत का उद्देशय जीवन में आशावादी विचारों को लाना है. अस्पताल के कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्यो के लिए धन्यवाद देना है। वो खुश रहेंगे तो मरीज खुश रहेंगे। और स्टाफ अच्छे-से-अच्छे कार्य करेंगे ।
महावीर कैंसर संस्थान के डायरेक्टर डॉ मनीषा सिंह जी ने कहा कि सावन उत्सव महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण उत्सव है। जीवन को सुंदर बनाने को प्रेरित करता है कष्ट सभी के जिंदगी में है पर जिंदगी को ख़ुशहाल बनाना जरूरी है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्यों में संजू, , गुड़िया, शोभा, नेहा, आशा, नूतन, वहीदा, सुधा, सुमन, काजल, प्रिंती और सोनी, श्री उपेंद्र मिश्रा डॉ रोहित राज, डॉ मनीष, डॉ टीपी, डॉ कोमल नरेश, संजय , अश्विनी, मुकुल, मुन्ना, संजीव, अरुण, मनीष, हरेश,, सनी, सरोज, इत्यादि ने भाग लिया ।
Dr Amulya Kumar Singh
Director
Akshat Seva Sadan
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ