गर्दनीबाग थाना मे शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक दुर्गा पूजा-2024 के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश
1 min readदुर्गा पूजा-2024 के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश :-
- प्रत्येक पूजा समिति के द्वारा के साथ थानाध्यक्ष द्वारा थाना के एक पदाधिकारी को संबद्ध किया जाना है। ये पदाधिकारी प्रतिदिन पूजा समिति के सदस्यों के साथ सम्पर्क कर आयोजन की तैयारी की गतिविधीयों से थानाध्यक्ष को अवगत करायेगें।
- पूजा समिति पंडाल के सुदृढता को सुनिश्चित करेगें एवं इसका सर्टिफिकेट भवन निर्माण निगम से प्राप्त करेंगें।
- पूजा समिति बिजली का सुरक्षित वायरिंग करायेगें और इसका मानकता का सर्टिफिकेट प्राप्त करेगें।
- जेनरेटर की स्थापना पूजा पंडाल से पर्याप्त दूरी पर करेगें।
- पंडाल में स्त्री एवं पुरुष के लिए बडे-बडे प्रवेश द्वार एवं निकास द्वारा की व्यवस्था करेगें।
- पूजा पंडाल के अन्दर एवं बाहर पर्याप्त सी०सी०टी०वी० कैमरा की व्यवस्था पूजा समिति करेगी।
- डी०जे० पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
- रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रहेगा।
- पूजा पंडाल तथा आस-पास अग्निशमन एवं बालू की व्यवस्था पूजा समिति करेगी।
- पूजा पंडाल में तथा आस-पास किसी भी तरह का धार्मिक/सामाजिक / राजनीतिक विद्वेष फैलाने वाले कार्टून या चिन्त्र वर्जित है।
- धार्मिक/सामाजिक / राजनीतिक विद्वेष फैलाने वाले नारा/गाना का प्रयोग वर्जित है।
12 पंडाल/मंदीर में बन रही माँ दुर्गा एवं अन्य मुर्तियों के पास पुजा समिति के सदस्य 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था करेगें।
- पुजा के दरमियान पुजा समिति पर्याप्त संख्या में वालंटियर्स रखेगें एवं उनके लिए विशेष टोपी / बैच जारी करेगे।
- मुर्ति विसर्जन के दौरान पुजा समिति इस बात का विशेष ध्यान देगीं कि कोई भी अनिवार्य सेवा जैसे-एम्बुलेन्स / फायर विग्रेड/स्कुल बस/पदाधिकारियों का आवागमन / ट्रेन, बस एवं हवाई जहाज के यात्रियों को असुविधा न हो।
- बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना द्वारा हर्ष फायरिंग को लेकर जारी किये गये आदेश का अक्षरशः पालन पुजा समितियों करेगी।
- मद्य निषेध कानून / NDPS कानून का पालन सबके लिए अनिवार्य है।
30.9.24 अनु०पु०पदा०,
सचिवालय-01, पटना
ज्ञापांक 3150 / सचि०
अनु०पु०पदा०, सचिवालय-01 का कार्यालय। पटना, दिनांक: 307.24
प्रतिलिपि :- पु०नि० सह थानाध्यक्ष, सचिवालय, गर्दनीबाग एवं हवाई अड्डा को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ।
30.9.24 अनु०पु०पदा०.
सचिवालय-01, पटना ।
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार