आसमान पे हवाई किराया,दुबई से भी महंगा पटना का किराया
दीपावली और छठ पर पटना आना बहुत महंगा हो गया जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते। दीवाली और छठ पर बिहार आने वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ सकती है। एक तरफ बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं, तो वहीं एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट का किराया पांच गुना तक बढ़ा दिया है जिससे पैसेंजर का होश उड़ चुका है। 31 अक्टूबर को दिल्ली से पटना का किराया 23,877 रुपए तक पहुंच गया है, यह सामान्य दिनों से चार गुना है। जबकि, उस दिन दुबई से पटना का किराया 18,111 रुपए है।
वहीं, छठ से ठीक एक दिन पहले 6 नवंबर को दुबई से पटना के फ्लाइट का किराया 15,906 रुपए, जबकि दिल्ली से पटना का 17,191 रुपए तक है। मुंबई से पटना का किराया 28 हजार तक पहुंच गया है। बेंगलुरु, हैदराबाद और दूसरे शहरों से भी पटना का किराया दोगुना से अधिक है।
स्पेशल ट्रेन भी चल रही जिसमें सारे रिजर्वेशन फुल हो चुकी है।