November 21, 2024
एक ऐसी शख्सियत ने पीके के साथ मिलाया हाथ जिससे बदल जाएगी पुरी बिहार की राजनीति समीकरण #prashantkishor #nda
#hindustannews18 #bihar #politics
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
एक ऐसा राजनेता जिसने PK से हाथ मिला कर बिहार के राजनीति में कर दिया बड़ा खेला | Jan Suraj

TN मिश्रा मेमोरियल वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मीडिया 11 ने किया अपने नाम, एम फूड्स को हराकर जीती ट्रॉफी

1 min read

पटना: TN मिश्रा मेमोरियल वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पटना के मनोज कमालिया स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मीडिया 11 ने एम फूड्स को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एम फूड्स 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। रेहान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 40 रन बनाए। उन्होंने अपने टीम के लिए शानदार पारी खेली। सुजय ने 20 रन का योगदान दिया। मीडिया 11 के तरफ से सुमंत ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

मीडिया 11 ने 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट अंतिम गेंद पर मुकाबले को जीत लिया। मीडिया 11 के तरफ से विश्वा ने 20 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि धीरज और डिंपल ने क्रमशः 15 और 18 रन बनाए। एम फूड्स के रिहान खान ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 9 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं सुजय ने भी 12 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिल सके।

सुमंत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) चुना गया, जबकि रिहान खान को पूरे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।

ट्रॉफी का वितरण बिहार सॉफ्टबॉल के सचिव ज्योति कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने खेल के माध्यम से सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। वहीं फाइनल मैच का उद्घाटन Wjai के राष्ट्रीय सचिव मधूप मनी पीकू ने किया। इस दौरान कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *