February 3, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

(दी बर्निग कार)चलती स्विफ्ट कार धू धू कर जलने लगी, चालक ने भागकर बचाई जान

बिष्टुपुर में चलती स्विफ्ट कार धू धू कर जलने लगी, चालक ने भागकर बचाई जान


जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में जेआरडी स्टेडियम के समीप सोमवार को एक चलती स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटना के दौरान गाड़ी में सवार व्यक्ति ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर स्थिति का जायजा लेने की कोशिश की, लेकिन तब तक इंजन से लपटें उठने लगी थीं। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि, दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचने में 40 मिनट का समय लग गया।

तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी को बचाया नहीं जा सका। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई।

शिल्पा पाठक संवाददाता जमशेदपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed