पिचकारी आर्टिस्ट ग्रुप की “स्प्लैश 2024” कला प्रदर्शनी का हुआ भव्य उद्घाटन
नवंबर 2024: पिचकारी आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा आयोजित ग्रुप कला प्रदर्शनी “स्प्लैश 2024” का उद्घाटन आज दोपहर 1:00 बजे गया संग्रहालय में धूमधाम से हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार एवं फिल्म पटकथा लेखक श्री शैवाल जी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कृति चक्र से सम्मानित कर्नल पंकज कुमार और विशिष्ट अतिथियों में श्री रूपक सिन्हा (प्रसिद्ध छायाकार एवं अध्यक्ष पिचकारी आर्टिस्ट ग्रुप) पंकज कुमार ( पिचकारी के संस्थापक ) और श्री अरविन्द महाजन (संग्रहालय के निरीक्षक) उपस्थित रहे।
इस प्रदर्शनी में 28 प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया है। चित्रकला, मूर्तिकला और अन्य विधाओं में बनी इन कलाकृतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य कला के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना है।
पिचकारी आर्टिस्ट ग्रुप के संस्थापक श्री पंकज कुमार ने सभी कलाकारों, अतिथियों और दर्शकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन कला के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
श्री शैवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कला हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। यह हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और दुनिया को एक नए नजरिए से देखने का अवसर देती है। उन्होंने सभी कलाकारों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि कला हमें एकजुट करती है और हमारे समाज को समृद्ध बनाती है। उन्होंने युवा कलाकारों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा को निखारते रहें।
पिचकारी आर्टिस्ट ग्रुप के अध्यक्ष श्री रूपक सिन्हा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन कला के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने सभी कलाकारों और दर्शकों का धन्यवाद किया।
इस प्रदर्शनी मे बापू टावर के निर्देशक विनय कुमार,सुरसलिला के सचिव राजेस्वर सिंह,पुरंदर श्रवण, रजनीश झुना,प्रिया कुमारी, सुनील कुमार, किलकारी के परिवार सहित कई कला प्रेमी उपस्थित रहें
भवदीय,
पंकज कुमार
सचिव,पिचकारी आर्टिस्ट ग्रुप
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ