February 5, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

सारंग आर्ट एंड म्यूजिक द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन बाल चित्रकारों ने चित्रकला प्रदर्शनी में दिखाया अपना हुनर

1 min read

गया, एसपी कोठी: सारंग आर्ट एंड म्यूजिक के तत्वावधान में “स्टेपिंग स्टोन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला और तूलिका के माध्यम से रचनात्मकता के अद्भुत प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने छायाकार श्री रूपक सिन्हा और किलकारी गया के निदेशक श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।



कला प्रदर्शनी का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा रिबन काटकर किया गया इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ।
सारंग आर्ट एंड म्यूजिक की निदेशिका निशा लाज ने आगत अतिथियों को स्वनिर्मित पेंटिंग भेंट कर अभिनंदन किया और उनका हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर निशा लाज ने कला के महत्व और इसके प्रति युवाओं की रुचि को प्रोत्साहित करने की बात कही।

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई सुंदर और प्रेरणादायक पेंटिंग्स का प्रदर्शन था। इन रचनाओं ने दर्शकों को न केवल कला की बारीकियों से अवगत कराया, बल्कि उनकी रचनात्मक सोच का परिचय भी दिया।
मुख्य अतिथि श्री रूपक सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कला और फोटोग्राफी के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आज के बच्चे रचनात्मक कार्यों के माध्यम से अपनी उन्नत सोच का प्रदर्शन कर रहे हैं जो देश के स्वर्णिम भविष्य को बनाने में अपनी भूमिका अदा करेगी।


वहीं श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने बिहार के गौरवशाली परंपरा का जिक्र करते हुए कहा की इन बच्चों के रचनात्मक प्रस्तुति को देखकर यह कहा जा सकता है की आने वाले समय में बिहार कला के क्षेत्र में विश्व पटल पर अग्रणी भूमिका निभाएगा उन्होंने कहा कि सारंग आर्ट एंड म्यूजिक ने इस आयोजन के माध्यम से कला और संगीत के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाई है।


स्वागत कार्यक्रम के पश्चात आगत अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का अवलोकन किया और साथ ही उनसे बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।


इस कला प्रदर्शनी में शहर के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय कुमार करण, समाजसेवी श्री आनंद गोयनका, वरिष्ठ चित्रकार एवं शिक्षक श्री अशोक कुमार, श्री प्रवीण कुमार, श्री पंकज कुमार, श्री मिनेश कुमार सहित अन्य कई गणमान्य रंगकर्मी तथा समाजसेवी एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि यह कला प्रदर्शनी कार्यक्रम सारंग आर्ट एंड म्यूजिक द्वारा आयोजित है जो 24 दिसंबर तक चलेगा।
प्रदर्शनी में शिरकत किए लोगों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।


इस प्रदर्शनी में नाज़िया, शिवम, सुमित, कृति, शुभम, कहकशां, आरवी, प्रतीक, तोशिनी, रिद्धिमा, अनिकेत, नुरैन, सप्तप्रिया, सिद्धि, आदि के द्वारा बनाई गई पेंटिंग का प्रदर्शन किया जा रहा है।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed