February 5, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

बिहार विधानसभा के प्रांगण में wjai प्रदेश इकाई की हुई महत्वपूर्ण बैठक , प्रदेश और जिला कमिटी को आर्थिक स्तर पर सशक्त बनाने का हुआ फैसला

1 min read

गुरुवार को बिहार विधान सभा के प्रांगण में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश इकाई की अति महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण जी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी के साथ- साथ पटना जिले के नए एवं पुराने सदस्य शामिल हुए

जिसमें पटना जिला कमेटी के गठन के लिए चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया की 31 दिसंबर तक पटना जिले के सक्रिय सदस्य जो जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी उठाना चाहते हैं , अपने नाम का प्रस्ताव दें ,एक से अधिक प्रस्ताव आने की स्थिति में चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा .

Exif_JPEG_420

बैठक में यह भी चर्चा हुई की प्रदेश कमेटी का राज्य के सभी जिलों में विस्तार बेहद जरूरी है और सबसे पहले पटना जिले के कमेटी का गठन किया जाए l बैठक में यह भी चर्चा की गई की बिहार प्रदेश कमेटी आर्थिक तौर पर सशक्त हो ताकि राज्य के जिलों का दौरा करके संगठन को विस्तार किया जा सके

साथ ही यह भी चर्चा की गई की प्रदेश कमेटी अथवा जिला की कमेटी के सदस्यों से भी आर्थिक तौर पर कम से कम ₹100 लिए जाएं और जो स्वेच्छा से ज्यादा दे सकते है वो भी दे सकते हैं. इसके अलावे जो भी पदाधिकारी स्तर के wjai मेंबर हैं वो अपनी पहुंच के अनुसार फंड की व्यवस्था की दिशा में कार्य करें जिससे की मीटिंग का खर्च और जिले के दौरे में सहयोग हो सके

Exif_JPEG_420

प्रदेश कमिटी और जिला कमिटी के कोष की पूरी डिटेल कोषाध्यक्ष के पास पारदर्शी तरीके से रखी जाए जिसे समय समय पर राष्ट्रीय पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके । बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रदेश और जिला कमिटी अपने खर्च निकालने के लिए जबतक अर्थ जेनरेट नहीं करेगा तबतक संगठन का विस्तार प्रदेश और जिला स्तर पर संभव नहीं है । बैठक में सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए भी विशेष रूप से चर्चा की गईl

Exif_JPEG_420


कमिटी की अगली बैठक जनवरी के पहले सप्ताह में होगी जिसकी सूचना सदस्यों को जल्द ही दी जायेगी।

Exif_JPEG_420

राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी श्री मधुप मणी पीकू जी , बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार डब्लू जी, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव श्री अकबर ईमाम जी और हमारे सबसे वरिष्ठ अभिवावक तुल्य आदरणीय श्री विजय कुमार मिश्रा जी (बाबा ) श्री सूरज कुमार जी, श्रीमती संगीता जी,श्री संजीव जी,और हमारे नए और पुराने सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति ने मीटिंग को बेहद सफल बनाने में सहयोग किया

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed