मनोज कुमार,लिपिक,सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद स्थित आवास और कार्यालय की तलाशी में निगरानी को मिली कई दस्तावेज (13) बैंकों में अकाउंट के कागजात मची हड़कम्प
1 min readनिगरानी थाना काण्ड सं0-02/25, दिनांक 08.01.2025 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) श्र०नि० अधि० 1988 (संशोधित 2018) के प्राथमिकी अभियुक्त श्री मनोज कुमार, लिपिक, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद का औरंगाबाद स्थित आवास/ कार्यालय की तलाशी में प्राप्त सामग्री का ब्यौराः-
निगरानी थाना काण्ड सं0-02/25, दिनांक 08.01.2025 धारा-13(2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) ४०नि०अधि० 1988 (संशोधित 2018) के प्राथमिकी अभियुक्त श्री मनोज कुमार, लिपिक, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद के विरुद्ध लगभग 74,98,620/- (चौहत्तर लाख अन्ठानबे हजार छः सौ बीस) रूपया का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान के कम में माननीय न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के तलाशी दल द्वारा आज दिनांक 09.01.2025 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त श्री मनोज कुमार, लिपिक, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद, पिता स्व० अर्जुन सिंह, ग्राम- गंगटी, वार्ड नं0-31, याना नगर, औरंगाबाद का औरंगाबाद स्थित आवास कार्यालय की तलाशी की जा रही है।
तलाशी के क्रम में अभियुक्त द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से चेक अवधि में निम्नांकित चल/अचल संपत्ति अर्जन की सूचना है:-
(1) स्वर्णाभूषण 7,36,922/- रु० एवं चांदी के आभूषण 65,350/- रु0
(2) एस०बी०आई मैक्स लाईफ में करीब नौ लाख रुपये का निवेश का कागजात
(3) 13 बैंक एकाउंट के कागजात
(4) 9 एल०आई०सी० पॉलिसी एवं तीन अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात
(5) 4 जमीन के कागजात
(6) Alchemist Township India Ltd. में पत्नी श्रीमती आशा देवी के नाम पर निवेश
(7) दो विदेशी नस्ल की गाय
तलाशी कार्य जारी है।
रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के टॉल फ्री नं०-0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, 2999752, दूरभाष नं0-0612-2215344 एवं मोबाइल नं०-
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार