February 5, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

पुलिस ने दबोचा साइबर अपराधी को,चूना लगाने के लिए 12वीं पास लड़कों को किया हायर

Oplus_131072

इन दिनों साइबर अपराध काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें भोले भाले लोग आसानी से फंस जाते है।साइबर अपराधियों के चंगुल में ना फंसे इसको लेकर सरकार के तरफ से लगातार जागरूक किया जा रहा है आजकल तो जब आप किसी को कॉल करते है तो कॉलर ट्यून में भी इससे बचने के लिए कहा जाता है। लगातार बाहर के राज्यों से मिली शिकायत के बाद आज पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस और पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर लोगों को शिकार बनाते थे। रामनगर बालमी स्थित सहाय मेंशन के फोर्थ फ्लोर फ्लैट नंबर 402 से गैंग ऑपरेट हो रहा था। इनके पास से बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के 500 लोगों का डेटा भी मिला है।

साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया मुख्य सरगना संदीपन (24) नवादा का रहने वाला है। पहले दिल्ली में रहता था। 30% कमीशन पर सन्नी कुमार, शिशुपाल, मंटू कुमार और सुधांशु कुमार को हायर किया था। सभी 10वीं से 12वीं पास है। इस गिरोह में अन्य भी लोग शामिल है। जिनकी तलाश की जा रही है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोन दिलाने के लिए एड चला रहे थे। अपना मोबाइल नंबर भी उस पर डाला था।

पुलिस के पास बिहार के अलावा दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश से शिकायतें मिली थी। जिनसे लाखों रुपए की ठगी हुई थी। इनपुट के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकार छापेमारी की। फ्लैट से 17 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 6 एटीएम कार्ड समेत कई सामान बरामद हुए

साइबर थानाध्य राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मकान मालिकों को बिना सत्यापन के रेंटर नहीं रखने को कहा है। वेरिफिकेशन के बाद ही किसी का कमरा या घर रेंट पर दें। फिलहाल जिनके घर से आरोपी पकड़े जा रहे हैं। उन्हें भी गवाह बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed