March 14, 2025

बिहार बंद!..पप्पू यादव के समर्थको की जबरदस्त हुड़दंगबाज़ी प्रशासन के द्वारा इतने हुए गिरफ्तार

1 min read

आज श्री राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव द्वारा बीपीएससी परीक्षा एवं अन्य माँगों को लेकर चक्का जाम का आह्वान किया गया था । लगभग 150 लोगों द्वारा अशोक राजपथ से कारगिल चौक होते हुए डाकबंगला चौक तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया तथा सड़क यातायात में व्यवधान डाला गया।

इस क्रम में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा एक वाहन में तोड़-फोड़ की गई तथा कुछ शोरूम पर डंडा मारते हुए बंद कराने की कोशिश की गई। सड़क यातायात को बाधित करने, संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालकर लोक-व्यवस्था भंग करने के कारण श्री पप्पू यादव तथा उनके समर्थकों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए 15 उपद्रवियों को निरुद्ध किया गया है तथा वीडियो और सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर शेष लोगों की पहचान की जा रही है। सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *