March 12, 2025

FLIPCART ऑफिस से मोबाईल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस चोरी के मामले में 35 मोबाइल के साथ चार अपराधकर्मियों को पुलिस ने धर दबोचा

1 min read
  • IIT अमहारा थाना अन्तर्गत FLIPCART ऑफिस से कुल-231 मोबाईल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस चोरी होने के संबंध में बिहटा थाना कांड सं0-339/24, दि०-04.04.24, अंकित किया गया था, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-2 के नेतृत्व में टीम का गठन कर कांड के तकनिकी अनुसंधान के कम में कुल-04 अपराधकर्मियो को चोरी किये गये 35 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के संबंध मे विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

कुल बरामद मोबाईल-35

गिरफ्तारी-04

  1. अशोक कुमार उम्र 30 वर्ष पिता जगदीश सा० सा०-चमण्डी थाना हिलसा, जिला नालंदा वर्तमान पता-B.H कॉलोनी, कुम्हरार पटना।
  2. राजेश कुमार गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व० शीतल सा०, सा० पायेनियर Co-Operative colony सिपारा, थाना बेउर जिला पटना
  3. बीकु कुमार उम्र 28 वर्ष पिता महेन्द्र साव सा० सदासिन थाना टिकारी जिला गया, वर्तमान पता-कुथरौल, थाना परसा बाजार जिला पटना
  4. अभय कुमार पिता पवन प्रसाद सा० उर्दू मोहल्ला वार्ड नं0-10, थाना शेरघाटी जिला गया

छापामारी दल में शामिल सदस्य

  1. पु०अ०नि० विवेक कुमार, थानाध्यक्ष IIT अमहारा थाना।
  2. परि०पु०अ०नि० अमित कुमार, IIT अमहारा थाना।
  3. स०अ०नि० चुनचुन कुमार, IIT अमहारा थाना।
  4. IIT अमहारा थाना रिजर्व गार्ड के सिपाही
  5. तकनिकी शाखा कर्मी, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिमी, कार्यालय पटना।

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

पश्चिमी का कार्यालय, पटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *