February 5, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

बिहार का चर्चित पेजेंट फेस ऑफ भागलपुर सीजन – 6 का ऑडिशन हुआ संपन्न

1 min read

Mr.Miss & Mrs Face of Bhagalpur of season-6 का हुआ audition.. आज हुआ संपन्न।बिहार के कोने कोने प्रतिभागी ऑडिशन में शामिल हुए थे। 60 के करीब बच्चे पहुंचे थे।

Mr.Miss & Mrs Face of भागलपुर सीजन -6 का आयोजन US Polo, near Hotel Vinit में हुआ। ये कार्यक्रम Refine Event Pvt Ltd जिसके डायरेक्टर रशीद नदीम के बैनर तले आयोजित किया गया।जिसमे जज के तौर पर मानसी सिंह,केशव राधे,अंकित सिंह राजपूत मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों को भाग लेने का मौका दिया गया और उन्होंने अपने जलवे से जज को इंप्रेस भी किया। शो के आयोजक साहीद स्मिथ ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवा को राष्ट्रीय शो के लिए तैयार किया जाता है।

ऑडीसन के बाद चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के ग्रूमिंग व ट्रेनिंग दिया जाता है। साथ ही बिहार के अलग-अलग शेहरों से चयनित प्रतिभागियों के बीच मुकाबला होगा। वही मिस्टर मिस एंड मिसेज फेस का भागलपुर सीजन 6 का ग्रैंड फिनाले अप्रैल महीने में आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष की अपेक्षा में इस वर्ष प्रतिभागियों के बेहतर करियर के लिए प्रोफेशनल सेलिब्रिटीज़ भी मौजूद रहेंगे । जिनसे प्रतिभागियों को भविष्य्य में काफ़ी अवसर भी मिलेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed