March 13, 2025

वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पटना कमिटी की तीसरी बैठक संपन्नसम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार

1 min read

पटना। वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पटना कमिटी की तीसरी बैठक 11 फरवरी 2025 को पटना सिटी स्थित खुशी ढाबा में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता पटना कमिटी के अध्यक्ष दीपक कुमार ने की। इस अवसर पर महफूज आलम एवं रजनीश जी (उपाध्यक्ष), शुभम कुमार संयुक्त सचिव), दीपशिखा (कोषाध्यक्ष), विपिन जी (सचिव ), आदर्श (कार्यकारिणी सदस्य) और अमित खत्री (कार्यकारिणी सदस्य) उपस्थित रहे।

आगामी कार्यों और वेब पत्रकारिता पर चर्चा

बैठक के दौरान वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और नई संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन को अधिक मजबूत बनाने तथा आगामी सम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा, “वेब पत्रकारिता में निरंतर बदलाव हो रहे हैं, ऐसे में हमें अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। इस तरह की बैठकें न केवल संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक हैं, बल्कि पत्रकारिता के मानकों और गुणवत्ता को बनाए रखने में भी मददगार साबित होती हैं।”

सम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 9 /3/2025 को सम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम को भव्य और प्रभावी बनाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की गई।

बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने वेब पत्रकारिता को नई दिशा देने और डिजिटल मीडिया को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया। संगठन के आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए सभी ने अपने-अपने सुझाव भी साझा किए।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *