पटना में दिल दहला देने वाली सड़क हादसा ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर 7 लोग मरे चारो तरफ हाहाकार
1 min read
पटन के मसौढ़ी में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहन पुल से नीचे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। इस हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार के पास घटी।
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब खराट गांव से मजदूरी करने के लिए पटना जाने वाले लोग देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नूरा बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन संतुलन खो बैठे और सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे। ऑटो में सवार सभी यात्री पानी में डूब गए और उनके दबे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोग भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। हालांकि, अभी तक मृतकों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।
मसौढ़ी थाना प्रभारी विजय यादवेंदु ने बताया, “नूरा बाजार के समीप ट्रक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई है। ऑटो में कई लोग सवार थे और वे सभी पानी में गिर गए हैं। फिलहाल राहत कार्य जारी है और मृतकों व घायलों की संख्या का आंकलन किया जा रहा है।”
घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि इलाके में सड़क सुरक्षा के इंतजाम बेहद कमजोर हैं और दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी है। पुलिस और स्थानीय लोग ट्रक के नीचे दबे हुए ऑटो को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। पानी में डूबे यात्रियों को बचाने के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया है। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया, “ट्रक बहुत तेज गति से आ रहा था और ऑटो ड्राइवर के पास बचने का कोई मौका नहीं था। टक्कर होते ही दोनों वाहन पलट गए और सीधा पानी में गिर गए। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खुद बचाव कार्य में जुट गए।”
यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में शोक का माहौल बना चुकी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन और पुलिस की ओर से घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे से एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। सरकार और प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस सड़क पर विशेष ध्यान दिया जाए और यहां ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार