मृदंगम स्कूल आफ आर्ट,एफ एक्स फिटनेस एक्सट्रीम जिम संदलपुर कुम्हरार के दूसरी वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न।
1 min readआज पटना के संदलपुर के मृदंगम स्कूल आफ आर्ट एवं एफ एक्स फिटनेस एक्सट्रीम जिम संदलपुर कुम्हरार के दूसरी वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अश्वनी झा (कमांडेंट आर ए एफ), प्रेम सिंह (गोल्डमैन ऑफ़ बिहार) , प्रेम यादव (डिस्टिक काउंसिल), अविनाश यादव (सोशल वर्कर), रूपेश कुमार (ह्यूमन राइट्स ऑफ़ इंडिया) शामिल हुए। मृदंगम स्कूल ऑफ़ आर्ट एवम एफएक्स फिटनेस एक्सट्रीम जिम की डायरेक्टर नीलम करण मैंम ने मोमेंटो और बुके देकर इनका स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में मृदंगम के बच्चों ने कुछ रंगारंग कार्यक्रम, देश भक्ति के गाने व कराटे स्टंट दिखाकर रंग बिखेरे। अश्वनी सर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए एक देशभक्ति गीत भी गाया, वह मृदंगम को धन्यवाद देते हुए आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।
एफएक्स फिटनेस एक्सट्रीम जिम में श्री मृत्युंजय जो (नेशनल- इंटरनेशनल प्रेप कोच) नफीस ( मिस्टर बिहार )मनीष यादव ( मिस्टर बिहार व मिस्टर पटना क्लासिक) व सुमित यादव (स्टेट बिहार बॉडीबिल्डर) अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाइ। इनसे मिलकर जिम के मेंबर, व ट्रेनर बहुत ही उत्साहित हुए, इन्होंने ट्रेनर और मेंबर से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी वह जीवन के कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई।
इस अवसर में सभी लोग जिसमें बच्चे ,उनके पेरेंट्स, हमारे शिक्षक सभी बहुत प्रसन्न व उत्साहित नजर आए और कार्यक्रम का समापन हुआ।