एक कदम एक प्रयास संस्था के द्वारा आज एक नई शुरुआत की गई! फ्री मेडिकल चेकाप कैंप लगाया ! जिसमे फ्री शुगर , हीमोग्लोबिन ,बी. पी साथ हड्डी और नस तथा डाइट काउंसेलिंग किया गया! लोगों की उमड़ी भीड़
एक कदम एक प्रयास संस्था के द्वारा आज एक नई शुरुआत की गई ..आज फ्री मेडिकल चेकाप कैंप लगाया …जिसमे फ्री शुगर , हीमोग्लोबिन , बी. पी साथ ही हड्डी और नस तथा डाइट काउंसेलिंग किया गया ….ये कैंप का आयोजन फिसिकल मेडिसिन सेंटर के सहयोग से कंकरबाग सचिवालय कॉलोनी में लगाया गया …इस कैंप को आयोजित करने का श्रेय डॉक्टर अजित वर्मा (सीनियर ऑर्थो सर्जन ) और डॉक्टर खुशबू फातिमा (सीनियर क्लीनिकल डाईटिसिअन ) को जाता है
…इन दोनों ने अपने क्लिनिक फिसिकल मेडिसी सेंटर और एक कदम एक प्रयास संस्था को एक साथ मिला कर इस कैंप का आयोजन किया .इस में डॉक्टर शामिल हुए ..डॉ. अजित वर्मा (ऑर्थो सर्जन ) डॉ. खुशबू फातिमा , (सीनियर क्लीनिकल डाईटिशियन) डॉ. सुषमा सुमन (डिस्टिक कॉर्डिनेटर) ने इस कैंप को किया
….डॉ. फातिमा ने अपनी टीम के सभी मेंबर और डॉ. वर्मा तथा अपने क्लिनिक के सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया साथ ही कहा की हमारा ये परयास आगे भी जारी रहेगा और अलग अलग जगहों पर हमलोग फ्री कैंप लगाएंगे और साथ ही फ्री मेडिसिन का भी इंतज़ाम किया जाएगा …
.बता दें की डॉ खुशबू फातिमा एक कदम एक प्रयास संस्था की टीम हेड और फाउंडर हैं. एक कदम एक प्रयास संस्था पिछले एक साल से ज़रूरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रही है..बता दें की यह संस्था सिर्फ तीन दोस्तों ने मिलकर बनाई है। संस्था की निदेशक और टीम प्रमुख डॉ . खुशबू फातिमा है, और डॉ. सुषमा सुमन टीम तकनीकी और वित्त प्रबंधक हैं। और एम् डी हेलाल अशरफ टीम के फाइनेंस और ग्राउंड मैनेजर हैं. ये संस्था आपने दम पर आज तक मानव सेवा करती आरही है..ऐसे नेक काम करने वालों को बहुत बधाई और इनके जज़्बों को सलाम …
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ