April 12, 2025

बिहार के एक छोटे से जगह की मात्र लगभग 18 वर्ष के उम्र में इस लड़के की दोनों किडनी हो गई फेल

1 min read

मात्र लगभग 18 वर्ष के उम्र में इस लड़के का दोनों किडनी फेल हो गया है बता दूं कि यह मरीज ग्राम जलपुरा थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद का रहने वाला है इस लड़के का नाम धीरज साव पिता दूधेश्वर साव है इस परिवार की माली हालत इतनी अच्छी नहीं है कि किडनी जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करा सकें!!

इसी सिलसिले में इनके परिवार से मिलने के लिए जाने-माने समाजसेवी (एखलाख खान) पहुंचे और परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दीया और हमारे न्यूज़ के माध्यम से लोगों से मदद करने के लिए अपील किया और मैं भी चैनल के माध्यम से कहना चाहता हूं कि और भी जितने भी समाजसेवी और जनप्रतिनिधि है!!

और अन लोगों से अपील है कि इनकी माली मदद करें!!जैसा की लड़के ने बताया की बुखार आया था इसके लिए उसने कोई दवा खाया फिर कुछ दिनों के बाद बहुत सारी परेशानी होने लगी जिसके बाद परिवार वाले ने डॉक्टर को दिखाया तो जाँच उपरांत डॉक्टर ने किडनी फेल होने केबारे में बताया!!जिसके चलते पुरे परिवार वाले बहुत घबरा गए!!

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed