बिहार की लोकप्रिय गायिका पापिया गांगुली बनी संकट हरण सहयोग समिति की ब्रांड अम्बेसडर
1 min readबिहार की लोकप्रिय गायिका पापिया गांगुली बनी संकट हरण सहयोग समिति की ब्रांड अम्बेसडर
पटना 6 AUGUST2023 रविवार को आई एम ए हौल के सभागार में संकट हरण सहयोग समिति सूचना टेक्नोसिस संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम एडुकेशन कौनक्लेव 2023 का उद्घाटन संस्था के राष्ट्रिय संरक्षक कुमार नीरज राष्ट्रपति से सम्मानित पटना की अवकाश प्राप्त डीएसपी ए के ठाकुर समिति के फाउंडर अर्जुन प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
समिति के फाउंडर अर्जुन प्रसाद द्वारा मंच को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने संकट हरण सहयोग समिति के इतिहास पर प्रकाश डाला। आयोजित इस कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि के राष्ट्रिय संरक्षक कुमार नीरज ने कहा की युवाओं को जागरूक होना होगा तभी बदलेगी बिहार का हर एक युवा पूरे देश के लिए ब्रांड अम्बैसडर है पूरे देश का गौरव नालन्दा यूनीभर्सिटी को बिहार ने दिए है l
लेट्स इंस्पायर बिहार’ मुहिम को लेकर चर्चा की गई जो चर्चित आई पी एस विकास बैभव की मुहिम
साथ ही बिहार गौरव सम्मान 2023 से आमिर अहमद क्रिशन कुमार पापिया गांगुली को गायन ज़ाबीर अंसारी को कराटे. सहित युवाओं को सम्मानित किया गया साथ ही बिद्यार्थियो को ओलेंपियाड से सम्मानित किया गया l
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ