April 19, 2025

पटना का बुधमार्ग बना रणक्षेत्र दो कोचिंग संस्थानों के बीच हुआ जमकर मुँह तोड़वा मारपीट

1 min read

ये मामला है पटना के दो निजी कोचिंग संस्थानों के बीच हुए झड़प की
मैं आपको बता दूं कि पटना के एक कोचिंग संस्थान के छात्र द्वारा हालिया आयोजित किसी परीक्षा में सफलता को दर्शाने के लिए कोचिंग संस्था ने एक भव्य जुलूस निकाला था छात्रों का एक बड़ा जुलूस जब बुद्धा मार्ग के इस्कॉन मंदिर के पास पहुंचा तो वहां पर एक संचालित कोचिंग के छात्रों में भिड़ंत हो गई|

झड़प एक छोटी सी मामूली बात को लेकर धीरे-धीरे देखते-देखते सड़क पर नजारा रणभूमि में बदल गया। आम लोगों में भय का माहौल हो गया और छात्रों के इसी जानलेवा संघर्ष से खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे!!

सबसे पहले गश्ती पुलिस आई लेकिन वह भीड़ को काबू नहीं कर पाई उसके बाद स्थानीय थाना वहां पर पहुंचकर समझा-बुझाकर दोनों तरफ के निजी कोचिंग के बच्चों को समझाया फिर जाकर मामला शांत हुआ लेकिन जिस तरह से वहां पर रणभूमि बनी थी उसको लेकर आसपास के दुकानदार स्थानीय लोग भयभीत हो गए थे!!

समीर मलिक सब एडिटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed