श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की धूम
1 min read
पटना मीठापुर स्थित श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्थान के महिला कर्मियों और छात्राओं के बीच केक काटकर महिला दिवस मनाया ग़या इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ एन पी प्रियदर्शी ने कहा कि
।।मुस्कुरा कर दर्द भूल कर मुट्ठी में कर लेती है दुनिया सारी
” तुम मर्ज हर दवा की तुम ही सदा सर्वदा सत्य हो नारी ।।

जैसा की सर्वविदित है की नारी ही हमें कई रूपों में मिलती है और जन्म से लेकर के मरण तक हमारे साथ रहती है हमारे पास रहती है और हर करम में हर कदम में हमारा सहयोग करती है.

कदम कदम पर साथ चलती है, हर अच्छे बुरे दिन में अगर कोई है तो निश्चित रूप से वह साया बनकर रहती है, इसी का नाम नारी है मैं नारी तू नारायणी तुमको बार-बार नमन तुमको बार-बार नमन

इस मौके पर संस्थान के निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि संस्थान के जो भी छात्राएं यूनिवर्सिटी में टॉप टेन में जगह बनाएंगी उसे 50% फीस माफ कर दिया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशिका डाक्टर पुष्पा प्रियदर्शी, डाक्टर अनूप गुप्ता ,डॉ विलियम ,डॉ बरखा ,डॉ प्रिया ,डॉ धर्मेंद्र ,डॉ चंदन उप प्राचार्या संतोषी वर्मा ,जनक जी ,अंकित, शेजल रानी, राधा श्री ,निहारिका ,आकांक्षा, त्रिभुवन एवं पवन सर के साथ-साथ संस्थान के सभी पारा मेडिकलकर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ