दिव्यांग जनों की प्रमुख तीर्थ यात्रा संपन्न केंद्रीय मानवाधिकार
पटना :मुंबई से आयोजित यात्रा सम्मेद शिखर सहित झारखंड और बिहार के तीर्थ स्थल पर दिव्यांगजन कैंसर रोगी तीर्थ यात्रियों की 10 दिन से चल रही यात्रा संपन्न हुई. इस यात्रा में 110 दिव्यांग और कैंसर पीड़ित यात्रियों ने इस यात्रा का निशुल्क लाभ लिया. इस यात्रा में केंद्रीय मानवाधिकार के प्रकाश दहलावत रिपुराज हंसमुख परमार कमलेश शाह आदि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.
रिपुराज के प्रमुख सहयोगी के रुप में विनोद कुमार, अजीत जी, विष्णु जी, अरुण जायसवाल एवं शिव शंकर जी ने संपन्न कराने में प्रमुख भूमिका निभाई. 1 जनवरी 2023 को सभी यात्री मुंबई से ट्रेन द्वारा बिहार और झारखंड में तीर्थ स्थल के दर्शन कराए गए.
सभी सदस्यों को पूजा करने की सामग्री दो बैग और एक ट्रैवलिंग किट दिया गया तथा व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई गई. सभी दिव्यांग जनों हेतु 1 सदस्य नियुक्त किया गया. ताकि कोई भी दिक्कत दिव्यांगों क़ो किसी प्रकार की तकलीफ ना हो!
सभी यात्रियों को सकुशल ट्रेन के बोगी में उनकी सीट तक पहुंचाया गया. 10 दिवसीय यात्रा में जैनों के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर पहाड़ की यात्रा शुरू कराई गई. हर दिव्यांग एवं कैंसर पीड़ित रोगियों को डोली की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराया गया.
बिहार झारखंड के कई स्थलों जैसे राजगीर पावापुरी इत्यादि कई जगह भ्रमन कराया गया. सभी दिव्यांग जनों एवं कैंसर पीड़ित रोगियों को दर्शन उपरांत पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से ट्रेन एवं गाड़ियों से उनके घर सकुशल भेजा गया!!
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ