बिहार परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने आज पटना आर एम एस के प्रांगण में 24×7 सेवा देने वाले नवीनीकृत स्पीड पोस्ट काउंटर का किया उद्घाटन
बिहार परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने आज पटना आर एम एस के प्रांगण में 24×7 सेवा देने वाले नवीनीकृत स्पीड पोस्ट काउंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री राजदेव प्रसाद, वरिष्व अधीक्षक, रेल हाता सेवा, पटनाः श्री रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल पटना जीपीओ, श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक, पटना, अन्य अधिकारी और गणमान्य अतिधि भी उपस्थित थे। यह काउंटर ग्राहकों को निर्बाध रूप से दिन और रात स्पीड पोस्ट की सेवाओं का लाभ उपलब्ध करेगा, जिससे व्यवसायिक और व्यक्तिगत डाक सेवाओं में आसानी होगी।
इस नई सुविधा का उद्देश्य ग्राहकों को तेज, विश्वसनीय और सुगम डाक सेवाएं उपलब्ध कराना है। अब, आम जनता, व्यवसायिक संस्थान, और अन्य उपयोगकर्ता किसी भी समय स्पीड पोस्ट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
मुख्य विशेषताएं:
24×7 सेवा उपलब्ध।
त्वरित और महत्वपूर्ण दस्तावेज भेजने की सुविधा।
डिजिटल भुगतान के साथ काउंटर पर अन्य सुविधाओं की उपलब्धता।
समय की बाधाओं को समाप्त करने का प्रयास।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान श्री अनिल कुमार ने बताया कि यह पहल बिहार परिमंडल की ओर से ग्राहकों की सुविधा के लिए की गई है, जिससे उन्हें किसी भी समय स्पीड पोस्ट जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं मिल सकेंगी। इस काउंटर की स्थापना से खासकर आपातकालीन डाक भेजने वाले ग्राहकों को बहुत फायदा होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम डाक विभाग की समर्पित सेवा भावना को दर्शाता है और डिजिटल युग में डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा, श्री कुमार ने ग्राहकों से अपील की कि वे डाक सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें और विभाग की सेवाओं में सुधार की दिशा में अपना सहयोग दें।
उद्घाटन समारोह में डाक विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कई ग्राहकों ने नई सेवा की सराहना की और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार