December 19, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

किलकारी गया के बच्चों ने किया उदय शंकर नृत्य दर्शक हुए मन मुक्त प्रेमचंद रंगशाला पटना में किलकारी गया के बच्चों की प्रस्तुति

1 min read

संगीत नृत्य एवं नाटक संस्था सारंगा और संस्कार भारती पटना के सहयोग से प्रीमचंद्रन शाला में आयोजित उदय शंकर नृत्य महोत्सव के तीसरे दिन भी कई रंगारंग प्रस्तुतियां हुई कार्यक्रम की शुरुआत बिहार बाल भवन किलकारी गया के द्वारा शिव शंभू के कई रूप उदय शंकर नृत्य शैली से दिखाएं में उदय शंकर नेता जो धीरे-धीरे विलुप्त हो रही थी उसे वापस से निखारने का कार्य किया गया

इस नेट में प्रस्तुति देने वाले बच्चे कुमारी मुस्कान कुमारी पूजा कुमारी रुपाली कुमारी सागर कुमार हर्ष कुमार उत्पल कुमार एवं नृत्य प्रशिक्षक गोलू गौतम कुमार सहयोगी निशि खान मौजूद थी कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी शामिल थे उदय शंकर नृत्य महोत्सव के आयोजन करता जितेंद्र चौरसिया एवं उनके टीम के द्वारा किया गया दर्शकों ने की बहुत ही कार्यक्रम का आनंद उठाया संस्थान सारंग और संस्कार भारती के द्वारा किलकारी गया के सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *