April 13, 2025

अंचल कर्मी को निगरानी के टीम के द्वारा घूस की मोटी रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया

1 min read

श्री आदित्य राजा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, विदूपुर अंचल कार्यालय, जिला वैशाली 12,000/-रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 07.04.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-015/25 दिनांक 07.04.2025 में श्री आदित्य राजा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, विदूपुर अंचल कार्यालय, जिला- वैशाली को 12,000/- (बारह हजार) रुपये रिश्वत लेते विदूपुर अंचल कार्यालय, वैशाली से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, पिता स्व० हरिविलास सिंह, ग्राम पो०- मथुरा, थाना- विदूपुर, जिला वैशाली द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 20.03.25 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री आदित्य राजा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, विदूपुर अंचल कार्यालय, जिला-वैशाली द्वारा जमीन का म्यूटेशन करने के लिए 12,000/- (बारह हजार) रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी श्री आदित्य राजा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, विदूपुर अंचल कार्यालय, जिला- वैशाली द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री विंध्याचल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री आदित्य राजा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, विदूपुर अंचल कार्यालय, जिला- वैशाली को 12,000/- (बारह हजार) रुपये रिश्वत लेते विदूपुर अंचल कार्यालय, वैशाली से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में अष्यवार के विरूद्ध यह पन्द्रहवां प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है तथा इस वर्ष का यह ग्यारवां ट्रैप है जिसमें कांड दर्ज कर रंगे हाथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें कुल चौदह गिरफ्तारी की गयी है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 4,13,000/- रू० है। इसके अलावा वर्ष 2025 में अभी तक प्रत्यानुपातिक धनार्जन के कुल तीन कांड दर्ज किये गये है, जिसमें अभियुक्तों के विरूद्ध 3,81,85,616/- रू० का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का प्रथम द्रष्ट्या साक्ष्य पाते हुए अनुसंधान किया जा रहा है।

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed