September 8, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

छठ महापर्व, 2023 के सफल आयोजन पर आयुक्त एवं आईजी ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित समस्त जिला प्रशासन को दी बधाई

1 min read

श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए घाटों पर उपलब्ध थी सभी सुविधाएँ; दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी कर्तव्य पर थे २४*७ मुस्तैद: आयुक्त व आईजी

आयुक्त एवं आईजी जलमार्ग तथा स्थल मार्ग से स्थिति पर रखे हुए थे लगातार नजर

उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया: आयुक्त व आईजी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा

पटना, सोमवार, दिनांक 20.11.2023: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्री राकेश राठी ने छठ महापर्व, 2023 के सफल आयोजन पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री पूरन कुमार झा, उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया, नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य श्री वैभव शर्मा सहित जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी है।

अधिकारीद्वय ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। पूर्णतः दुर्घटनामुक्त एवं श्रद्धालुओं तथा छठव्रतियों के लिए सुविधायुक्त प्रबंधन तथा आयोजन अतुलनीय कार्य था जिसे सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) ने सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह उनकी निष्ठा, कर्तव्य परायणता तथा कार्यकुशलता का द्योतक है।

धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व का विनम्रता तथा सौजन्यतापूर्ण माहौल में अप्रतिम आयोजन सुनिश्चित करने में पदाधिकारियों ने सुदृढ़ अन्तर्विभागीय समन्वय का मिसाल प्रदर्शित किया है। आम जनता को उनके सहयोगात्मक, सुव्यवस्थित तथा सौम्य समूह-व्यवहार के लिए सैल्यूट!!

गौरतलब है कि आयुक्त श्री रवि व आईजी श्री राठी द्वारा जलमार्ग एवं स्थल मार्ग से विभिन्न छठ घाटों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा था तथा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर नजर रखी जा रही थी।

आयुक्त श्री रवि द्वारा संध्या अर्घ्य एवं प्रातः अर्घ्य दोनों समय दानापुर के एसडीओ घाट से पटना सिटी के कंगन घाट के बीच विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त श्री रवि एवं आईजी श्री राठी ने कहा कि घाटों पर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध थी। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, वाहन पार्किंग की सुविधा थी। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था की गई थी।

घाटों के पास समुचित संख्या में वाच टावर क्रियाशील था। घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत था। ध्वनि-विस्तारक यंत्र से श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों को शुभकामना संदेश के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ की नियमित उद्घोषणा की जा रही थी। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे। सीसीटीवी, वीडियो कैमरा एवं ड्रोन से स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही थी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेन्स की टीम भी मुस्तैद थी।

मेडिकल कैंप निरंतर सक्रिय था। घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड सुचारू एवं अवरोधमुक्त था। घाटों पर उत्कृष्ट सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। सभी छठ घाटों पर विद्युत नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय था। विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात थी। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग एवं तत्पर था।

आयुक्त श्री रवि द्वारा दीघा रोटरी स्थित नियंत्रण कक्ष सहित अन्य स्थलों का भी लगातार निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया गया था।

आयुक्त श्री रवि एवं आईजी श्री राठी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी प्रशासन द्वारा इसी तरह से सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा। सभी को एक बार पुनः हार्दिक बधाई।

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *