पटना के होटल चाणक्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों तथा केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई
1 min readजिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों तथा केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। होटल चाणक्य में आयोजित बैठक में अधिकारीद्वय ने कहा कि पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिनांक 01 जून, 2024 को निर्धारित है।
निर्वाचन पूर्णतः स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण माहौल में संपन्न कराया जायगा। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से तैयारी की जा रही है। यह अंतिम चरण में है।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए मानकों के अनुसार सुपर जोनल दंडाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारियों एवं सेक्टर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा इनके कार्यों एवं दायित्वों का निर्धारण किया गया है। एसएसटी, वीएसटी तथा वीवीटी क्रियाशील रहेगा। अश्वारोही गश्ती दलों को तैनात किया गया है। निर्वाचन के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष सं0 0612-2999250, 2999262) तथा हेल्पलाईन 1950 क्रियाशील है। इस पर कोई भी सूचना दी जा सकती है। जिला स्तर पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 सपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। मीडिया बंधुओं को मतदान एवं मतगणना हेतु अलग-अलग प्राधिकार पत्र निर्गत किया गया है। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार उन्हें सारी सुविधा प्रदान की जाएगी।मतदान की तिथि को निजी वाहनों के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए वाहनों का परिचालन किया जा सकता है।मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।
निजी वाहनों से कोई भी मतदाता मतदान केंद्रों तक आ सकते हैं। रास्ते में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।मतदान केंद्रों के यथासंभव नज़दीक पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स सतत सक्रिय हैं। लगातार स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहें यह सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ