जिलाधिकारी,डॉ. चन्द्रशेखर पटना का जनता दरबार प्रत्येक महीने के हर गुरूवार को आयोजित किया जाता है।आम जन इस तरह आवेदन करें
1 min read
जिला जनता दरबार
(१) जिलाधिकारी, पटना का जनता दरबार प्रत्येक महीने के हर गुरूवार को आयोजित किया जाता है।
(२) जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले आवेदनों तथा जिला-स्तरीय जनता दरबार में मिलने वाले आम-जन के परिवाद पत्रों के त्वरित गति से निष्पादन हेतु नव-निर्मित वेबसाइट jilajantadarbar.bih.nic.in विकसित किया गया है।
(३) इसके माध्यम से आवेदनकर्ता अपना आवेदन स्वयं ऑनलाइन
(https://jilajantadarbar.bih.nic.in/) दे सकते हैं।
(४) आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजः आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं आवेदन

(५) जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा सरकार के उद्देश्यों तथा निदेशों के अनुरूप जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। आम जनता की समस्याओं का नियमानुसार त्वरित गति से समाधान किया जाता है।
(६) डीएम डॉ. सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया है।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ