जिलाधिकारी,पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना श्री अवकाश कुमार द्वारा भीड़ नियंत्रण तथा विधि–व्यवस्था संधारण की तैयारियों का लिया गया जायज़ा
1 min read
जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार द्वारा आज सायंकाल पटना रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया गया तथा महाकुंभ मेला, 2025 के अवसर पर आवागमन करने वाले यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण तथा विधि–व्यवस्था संधारण की तैयारियों का जायज़ा लिया गया। उन्होंने यात्रियों से भी फीडबैक लिया। जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों को सजग तथा तत्पर रहने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज उन्होंने पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 8 तक निरीक्षण किया। यात्रियों से भी बातचीत की गई। स्थिति सामान्य है। पदाधिकारियों को यात्रियों का प्रवेश एवं निकास सुचारू रखने का निर्देश दिया गया है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि आम जनता सतर्कता बरतें, वॉचफुल रहें तथा तथा कुंभ जाने के बारे में इन्फॉर्म्ड डिसीजन लें। अभी काफ़ी भीड़ चल रही है। अतः कुछ दिनों बाद महाकुंभ में जाएँ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अत्यधिक संख्या में यात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर द्वारा किए गए अनुरोध के आलोक में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल एवं दानापुर रेलवे स्टेशन पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तत्काल प्रभाव से मेला की समाप्ति तक विभिन्न तिथियों को तीन पालियों में 24 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। सभी अधिकारियों को रेलवे के अधिकारियों के साथ संवाद एवं समन्वय बना कर रहने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भी नियमित तौर पर रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ सम्पर्क में हैं। जिला प्रशासन, पटना द्वारा रेल प्रबंधन को सभी प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि रेलवे द्वारा स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी, पेयजल सहित सभी प्रकार की यात्री सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार प्रसारित की जाएगी। रेल अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म के मुख्य द्वार पर ही टिकटों के जांच के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों की तरह ही प्राथमिकता के आधार परिचालित की जाएगी ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा अपर जिला दंडाधिकारी (विधि–व्यवस्था) एवं पुलिस अधीक्षक (विधि–व्यवस्था) को नोडल पदाधिकारी के तौर पर नामित किया गया है। ये दोनों पदाधिकारी रेलवे के अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहेंगे तथा यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

ज़िलाधिकारी ने कहा सिविल सर्जन, पटना को किसी भी आकस्मिकता से निपटने हेतु जीवन-रक्षक दवाओं एवं एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है।नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को रेलवे स्टेशनों के आस-पास के क्षेत्र को अतिक्रमण-मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रह कर विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल एवं दानापुर रेलवे स्टेशन पर एसडीआरएफ टीम को भी तैनात किया गया है। अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा प्रबंधन) को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे क्रियाशील है। किसी भी तरह की सूचना 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234) एवं डायल- 112 पर दी जा सकती है।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ