जिलाधिकारी,पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पटना जिला में भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो की प्रशासनिक तैयारियों की गई समीक्षा
1 min read
- जिलाधिकारी ने कहा कि यह पटना, बिहार तथा हम सभी बिहारवासियों के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि पटना जिला में पहली बार भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा एक भव्य शो का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 23 अप्रैल, 2025 को शौर्य दिवस के दिन 9 हॉक-132 जेट विमान के द्वारा पटना के आकाश में करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। हमसब के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा। इसके लिए जिला प्रशासन, पटना द्वारा तेजी से सारी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है।
- यह एयर शो विश्व-प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर होगा। कार्यक्रम स्थल प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे है। भीड़-प्रबंधन, प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है।
- यह एक राजकीय आयोजन है। जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, भारतीय वायु सेना तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया गया है।


- 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का आगमन होगा। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटा के भव्य एयर शो का आयोजन होगा।
- 22 अप्रैल को यह आयोजन विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से समर्पित है ताकि युवाओं में भारतीय वायु सेना के प्रति रूचि, गर्व एवं कैरियर के अवसरों की जानकारी प्राप्त हो। विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेवा की कार्यशैली, अनुशासन एवं सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा।
- जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निदेशों के अनुसार जिला प्रशासन, पटना द्वारा सभी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग क्रियाशील है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच शो के आयोजन के बारे में वृहद प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया है ताकि वे इसका आनंद एवं लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि शो में काफी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। अस्थायी नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी अस्पताल की स्थापना की जाएगी। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारियों, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, यातायात को पार्किंग की समुचित व्यवस्था सहित सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, यांत्रिक को समुचित संख्या में वाटर टैंकर एवं वाटर एटीएम लगाने, नगर कार्यपालक पदाधिकारी को पिंक ट्वायलेट सहित अस्थायी शौचालयों को अधिष्ठापित करने, जिला अग्निशाम पदाधिकारी को फायर टेंडर को तैनात रखने, सिविल सर्जन को एम्बुलेंस, ओआरएस सहित आस-पास के अस्पतालों को अलर्ट रखने तथा अपर जिला दंडाधिकारी, आपदा प्रबंधन को किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम तथा सिविल डिफेंस की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है। जेपी सेतु से गाँधी सेतु तक निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं पटना सिटी को इसके लिए आदेश जारी करने का निदेश दिया गया।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ