प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, रेलवे के पदाधिकारियों एवं अन्य के साथ पटना जंक्शन, रेलवे परिसर, जीपीओ, मल्टीमॉडल हब एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा छठ महावर्प के आलोक में उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन तथा सुगम यातायात सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
1 min readप्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, रेलवे के पदाधिकारियों एवं अन्य के साथ पटना जंक्शन, रेलवे परिसर, जीपीओ, मल्टीमॉडल हब एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा छठ महावर्प के आलोक में उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन तथा सुगम यातायात सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
आयुक्त ने कहा कि छठ पूजा में रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ होती है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसके प्रति मुस्तैद रहें, रेलवे से सुदृढ़ समन्वय रखें तथा सुनिश्चित करें कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।
विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए तथा उनकी समुचित ब्रीफिंग करें। पुलिस अधीक्षक, यातायात को पार्किंग एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने तथा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को आस-पास के क्षेत्रों को अतिक्रमणमुक्त रखने का निदेश दिया गया।
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ