फुलवारीशरीफ थाना की त्वरित कार्रवाई से हत्या की योजना बना रहे दो अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ किया गिरफ्तार
1 min read
- दिनांक-03.09.24 को पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष रात्री गश्ती के क्रम में उन्हें सूचना मिली कि लालु नगर एफ.सी.आई. गोदाम के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ है तथा हत्या की योजना बना रहे है।
- थानाध्यक्ष द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु सशस्त्र बल के साथ लालु नगर ज्यों ही पहुंचे कि अपराधकर्मी पुलिस गाड़ी की लाईट देखते ही भागने लगे, फिर छापेमारी दल द्वारा दो अपराधकर्मी को पकड़ लिया गया तथा अन्य दो अपराधकर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
- पकड़ाये दोनों लड़का द्वारा अपना-अपना नाम क्रमशः 01. मो० अमीन पिता मो० युनुस सा० खलीलपुरा वार्ड नं0-03 थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना सीनथाल कुमार पिता सत्येन्द्र शर्मा सा० लालु नगर एफ.सी.आई. रोड थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना बताया गया। पकड़ाये लड़का के पास से तलाशी के क्रम में एक कट्टा एवं एक मोबाईल बरामद किया गया, उक्त के संबंध में फुलवारीशरीफ थाना में कांड दर्ज किया गया है।
- कांड के अग्रीम अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि पकड़ाये अपराधकर्मी एवं भागने वाला
- अपराधकर्मी बैठकर की हत्या करने की योजना बना रहे थे, क्योंकि वर्ष 2022 में कंकडबाग थाना अंतर्गत फौजी हत्या कांड में सभी अपराधकर्मी का रूपए का लेन-देन में विवाद होने के कारण वे लोग दो गुट में बट गए है और एक-दूसरे गुट के लोगों को मारने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस द्वारा दोनों को कट्टा के साथ पकड़ लिया गया है।
- पकड़ाये दोनों अपराधकर्मी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा उससे जुड़े अन्य गिरोह का पता कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
- गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
- मो० अमीन पिता मो० युनुस सा० खलीलपुरा वार्ड नं0-03 थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना। 2. सीनथाल कुमार पिता सत्येन्द्र शर्मा सा० लालु नगर एफ.सी.आई. रोड थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना
- बरामद सामान
- एक कट्टा।
- एक मोबाईल।
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय, फुलवारीशरीफ- ।, पटना
- कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार