बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण की सारी व्यवस्था लेकर आया है पटना का बोरिंग रोड स्तिथ यूरो किड्स
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण की सारी व्यवस्था लेकर आया है पटना का बोरिंग रोड स्तिथ यूरो किड्स
आज दिनांक 1/7/2022 को बोरिंग रोड स्थित यूरो किड्स फ्रेंचाइजी किड्स स्कूल का शुभारंभ समाजसेवी डॉ निशा सिंह, डॉ शचि गुंजन और स्कूल की संस्थापिका संध्या सिन्हा ने दीप प्रज्वलित करके किया।
संध्या सिन्हा ने बताया कि कोरोना काल के बाद ये बहुत आवश्यक हो गया की एक ऐसे शिक्षण वयवस्था हो जो ,कोरोना की वजह से जो बच्चों में सामाजिक, शारीरिक एवम बौद्धिक क्षमता का समुचित विकास में जो रूकावटें आई हैं , उनको दूर कर सके।
किड्स बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण की सारी व्यवस्था लेकर आया है, जिससे हमारे नौनिहाल एक अच्छे समाज की संरचना कर सकेंगे।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ