April 14, 2025

टाटा कंपनी का नकली नमक पैकेट बनाकर बेचा जा रहा था पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा नक्कालों मे हड़कम्प

1 min read

दिनांक-25.10.24 को टाटा कम्पनी के जॉच पदाधिकारी के द्वारा थाना को सूचना दिया गया कि दानापुर थाना अन्तर्गत पेठिया बाजार में टाटा कम्पनी का एक किलो का नकली पैकेट तैयार कर बेचा जा रहा है। प्राप्त सूचना पर तवरित कारवाई करते हुये पेठिया बजार में छापामारी करते हुये 270 पीस 1 Kg का पैकेट, 1 Kg का टाटा नमक का खाली पैकेट 2670 पीस, 1 पीस पैकेट सील करने का मशीन, टाटा नमक का बोरा 80 पीस, सादा नमक 02 बोरा तथा एक व्यक्ति को गिरफ्‌तार किया गया है तथा अग्रीम कारवाई किया जा रहा है।

बरामदगीः-

  1. 270 पीस 1 Kg का पैकेट
  2. 1 Kg का टाटा नमक का खाली पैकेट 2670 पीस
  3. 1 पीस पैकेट सील करने का मशीन
  4. टाटा नमक का बोरा 80 पीस
  5. सादा नमक 02 बोरा

गिरफ्तारी व्यक्ति का नाम/पत्ता

  1. अनिकेत कुमार पिता सुनिल कुमार केसरी पता बीबीगंज दलवार रोड थाना दानापुर जिला पटना टीम में

शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी:-

  1. प्र०पु०अ०नि० सुमन कुमारी ।
  2. स०अ०नि० बिनोद कुमार ।
  3. थाना के सशस्त्र बल के जवान

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed