April 16, 2025

Stars Runway Night में जुटे बिहार के जानेमाने मॉडल्स ने लगाए स्टेज पे आग

1 min read

वेलोस प्रोडक्शन का स्टार्स पटना रनवे नाइट एडिशन 2 का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

वेलोस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित स्टार्स पटना रनवे नाइट एडिशन 2 का आयोजन 6 अक्टूबर को शीवी कम्युनिटी हॉल में किया गया। इस इवेंट में भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सितारे त्रिशाकर मधु, टुनटुन यादव, रौशन सिंह और अमित सिंह एम्मी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस इवेंट का सफल संचालन आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन की टीम ने किया, जिसमें ज़ीशान, अंजलि, अन्नू, समीर, ईशान, प्रभात, शिव, अंशु और स्टार्स फैमिली ऑर्गेनाइज़र अमन अयुष्मान शामिल थे। उन्होंने बताया कि हमारा इवेंट हर बार की तरह ही सफल रहा है और अगला इवेंट और भी रोमांचक होगा ।

इस फैशन शो में डिजाइनर कोमल सोनी, शुभम शुक्ला, शांतनु शर्मा, कमर मिन्हाज, आशीष अखौरी, अब्दुर रहमान और शांभवी ने अपने कलेक्शन पेश किए। कार्यकर्म में बिहार के जानेमाने गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। चर्चित इनफ्लुएंसर्स भी मौजूद थे,इस रनवे नाइट में। कार्यक्रम का संचालन बिहार के जानेमाने एंकर समीर मलिक थे। वही अमन आयुष्मान ने बताया कि आगामी pageant Show जल्द ही आने वाला है,जिसमें मॉडल्स को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *