फारूक रजा उर्फ डब्लु ने एआईएमआईएम से लोकसभा का टिकट मिलने पर खुशी व्यक्त की उन्होंने कहा की बिहार की पाटलिपुत्र सीट पर मचेगा घमासान
1 min read
फारूक रजा ने कहा असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में वह जीत हासिल करेगें
फारूक रजा उर्फ डब्लू ने एआईएमआईएम का दामन थामा।
फुलवारी शरीफ
कई वर्षों से राजद से जुड़े एवं गद्दावर नेता व पूर्व प्रदेश महासचिव फारुख राजा उर्फ डब्लू ने राजद का दामन छोड़ कर एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कर लिया और एआईएमआईएम की पार्टी ने पाटलिपुत्र लोकसभा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी। यह खबर जैसे ही उनके परिवारवालों और जानने वालों को मिली उनके अंदर खुशियों की लहर दौड़ उठी वही फारुख रजा उर्फ डब्लू ने कहा कि एआईएमआईएम ने मुझे जो जिम्मेदारी सोपी है मैं उस पर खड़ा उतरूंगा और जनता के बीच नेता नहीं उनका बेटा बनकर काम करूंगा।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से ,क पाटलिपुत्र सीट भी है- बिहार की राजधानी पटना की यह सीट हर चुनाव में चर्चा में बनी रहती है। परिसीमन के बाद पाटलिपुत्र लोकसभा सीट बनी और 2009 में पहला चुनाव हुआ। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख से भी ज्यादा वोटर्स हैं। इस सीट के अंतर्गत पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र खासकर पश्चिमी इलाके आते हैं। पाटलिपुत्र में यादव, भूमिहार मुस्लिम और कुर्मी जाति और महादलित, अति पिछड़ा की अच्छी खासी जनसंख्या है। यही वोटर्स जीत हार का अंतर तय करते हैं।
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंदर छह विधानसभा सीटें हैं- इनमें मनेर, दानापुर, मसौढी, बिक्रम , पालीगंज और फुलवारी हैं- पटना जिले के अंदर ही पाटलिपुत्र लोकसभा सीट आती है। पटना जिले की आबादी 58,38,564 है- यहां पर तीन प्रमुख भाषा,ं हिंदी, उर्दू और मैथली बोली जाती हैं- जिले में 1395 गांव हैं- इसके अलावा 23 प्रखंड और 321 पंचायते हैं-
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ