September 8, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भीषण भिड़ंत बोगी हवा में उड़े मृतकों की सूची बढ़ने लगी

1 min read

-पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस हादसे पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है और कहा कि बचाव दल मौके पर भेजा जा रहा है।

दुर्घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। सिलीगुड़ी में सुबह से बारिश की वजह से बचाव कार्य में भी बाधा आ रही है। दुर्घटना के बाद रूट पर परिचालन बाधित हो गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 30 यात्री जख्मी हो गए हैं

वहीं घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिल कर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

बंगाल रेल हादसे को लेकर रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

▶️ रेल हादसे के बाद प्रशासन की ओर से कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए, जिन पर कॉल करके मदद पाई जा सकती है. ये हेल्पलाइन नंबर्स निम्नवत हैं:

हेल्पडेस्क नंबर्स (सियालदाह में)

033-23508794
033-23833326
LMG हेल्पलाइन नंबर्स
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858

GHY Station से जुड़ीं हेल्पलाइन

03612731621
03612731622
03612731623

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *