राजधानी पटना मे तबाड़तोड़ गोलियों की बौछार नीलेश मुखिया हो गए लहूलुहान!पूरी वारदात CCTV मे क़ैद
1 min readराजधानी पटना में आज दिनदहाड़े दीघा इलाके में गोलियों के आवाज से इलाका में मचा सनसनी। मामला है पटना के दीघा इलाके का जहां पूर्व पार्षद नीलेश मुखिया को दिनदहाड़े अपराधियों ने 4 से 5 गोली मारकर घटनास्थल से फरार हो गए। वर्तमान में उनकी पत्नी पार्षद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके समर्थक उन्हें उठाकर रबन अस्पताल में भर्ती कराए हैं। अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है!!
घटना करीब सुबह 12:00 बजे के आसपास की है जहां दो अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और उन्हें नजदीक से कनपटी पर और शरीर के कई जगह पर गोली मारकर वहां से भाग जाते हैं जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है
थोड़ी देर बाद स्थानीय पुलिस में पहुंचती है दो थाना की पुलिस दीघा थाना और पाटलिपुत्र थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन कर सीसीटीवी कैमरा खंगालने की कोशिश कर रही है!!पुरे पटना की नाकेबंदी कर दी गगी है!!इलाके मे जबरदस्त हड़कम्प मचा हुआ है जिसने भी सुना और देखा दंग रह गये!!
समीर मलिक सब एडिटर