एक परिवार के पांच लोगों की मौत,एयरबैग खुला फिर भी किसी की नहीं बची जान
1 min readबिहार में दिल दहला देने वाली खबर आ रही है जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। हिसाब से में पति-पत्नी बेटा बहू और पोते की मौत हुई है हादसे के बाद तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया दो लोगों के इलाज के दौरान मौत हो गई। 25 साल की बहू और 4 साल की पोती की हालत गंभीर है।
गजराजगंज अप थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव के पास आरा बक्सर फोरलेन पर चढ़ने समय कर पुल की रेलिंग से टकरा गई बताया जा रहा है की गाड़ी की रफ्तार 100 से ज्यादा थी पूरा परिवार विद्यांचल से पूजा करके लौट रहा था। एयर बैग खुलने के बाद भी ड्राइव कर रहे विपुल और फ्रंट सीट पर बैठे धूप नारायण की मौत हो गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई,गजराज ओपी इंचार्ज हरिप्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्तर पर पहुंचे पुलिस ने सभी को एंबुलेंस में अस्पताल भिजवाया इसके बाद परिवार को सूचना दी गई।
धूप नारायण पाठक पिछले 15 सालों से पूरे परिवार के साथ पटना के DPS मोड़ के पास अपर्णा कॉलोनी में रहते थे पिता और बेटा दोनों पूजा करते थे।
मृतक के भतीजे शिबू पाठक ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन सभी लोग महिंद्रा tuv 300 गाड़ी से सवार होकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विद्यांचल दर्शन के लिए गए थे गुरुवार के सुबह सभी लोग विद्यांचल से दर्शन कर पटना वापस लौट रहे थे लौट के दौरान विपुल पाठक गाड़ी चला रहे थे जैसे ही उनकी गाड़ी बीबीगंज गांव के पास ओवर ब्रिज पर पहुंची गाड़ी बेकाबू होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई।