December 3, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

बिहार में पहली बार पटना की धरती पर माता रानी सेवा समिति द्वारा 28वी वर्षगांठ के मौके पर इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाया।

श्री माता रानी सेवा समिति
ब्रह्मस्थान मंदिर दरियापुरगोला बारी पथ पटना

 *प्रकाशनार्थ*

बिहार का पर्व,महा पर्व
जी बिलकुल ’’छठ’’
बिहार में पहली बार पटना की धरती पर माता रानी सेवा समिति द्वारा 28 वी वर्ष गांठ के मौके पर इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाया।
ऐसे तो कई सालो से संस्था छठ पूजा का आयोजन करती रही है पर इस बार समिति द्वारा 11 माताओं को छठ कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,,


जो माताएं छठ तो करना चाहती है पर आर्थिक स्तिथि के कारण सक्षम नहीं थी ,,नहाए खाए से लेकर पारन तक समिति सदस्यो द्वारा माताओं के रहने,पूजन के लिए सामग्री,वस्त्र,इत्यादि जो छठ पूजन में प्रयोग की जाती है वो मोहियां करवाई गई,यही नहीं संस्था द्वारा आम जनों के लिए भी नहाए खाए, खरना और पारणा का प्रसाद वितरण किया गया,,समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी अस्थाई प्राकृतिक रूप का घाट भी त्यार किया गया, जिसमे मोहल्ले के वासियों द्वारा अर्ग दिया गया,


दिनाक 31/10/22 को जागरण का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा किया गया।कार्यकर्म का मुख्य आकर्षण “द गैलेक्सी आर्ट ग्रुप इल्लाबाद द्वारा विशाल महाकाल के रूप के साथ अनेक तरह की झांकियां रही जिसमे कलाकारों ने उपस्तिथि लोगो को खूब रोमांचित किया,,


विशाल जागरण के दौरान कृष्णा गुप्ता “वैष्णो जागरण मंडली द्वारा कई भजन प्रस्तुत किए गए।कानपुर के मयंक गोयल(गौड) ने”मैया खोल दे दरवाजा तेरा सेवक आया है” और “छठी मैया के होता आगमन स्वागतम स्वागतम “”और कानपुर की बेटू चंचल ने “सुन ले माता शेरो वाली” और “मां का दर छोड़ के तुम जाओगे” जैसे भजनों से भक्तों को खूब रिझाया।।जागरण के दौरान भंडारे का भी इंतजाम किया गया जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


कार्यक्रम का उद्घाटन मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार द्वारा किया गया।
,,कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री विकास वैभव (आईजी पटना),विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय विधायक श्री नितिन नवीन,, विधायक श्री संजीव चौरसिया,पूर्व मेयर श्रीमती सीता साहू,श्री गंगाधर गिरी,श्री विवेक त्रिवेदी,श्री आलोक रंजन,सुषमा साहू, आसिश सिन्हा के साथ कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक राजेश रोशन के साथ श्री माता रानी सेवा समिति परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
श्री माता रानी सेवा समिति
ब्रह्मस्थान पंचायत दरियापुरगोला पटना

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed