फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत ओ०एल०एक्स० पर चोरी का गाड़ी का डुप्लीकेट कागजात बनाकर बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
1 min readदिनांक 14.09.23 को वादी ताजुददीन खान पे० बाबुदिन खान सा०- सोनबरसा
थाना जी०बी०नगर जिला सिवान के द्वारा एक कोड प्रतिवेदित कराया गया की इनके द्वारा ओ०एल०एस० पर एक गाड़ी खरीदी गयी जिसका डिलेवरी की प्रक्रिया एम्स गोलम्बर के पास सम्पन्न हुआ।
- गाड़ी के सवामित्व परिवर्तन कराने हेतु वादी डी०टी०आ० कार्यालय गये तब उन्हें पता चला की गाड़ी चोरी की है एवं कागजात डुप्लीकेट है। अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा था इसी कम ने ओ० एल०एक्स० पर पुनः गाडी बेचने का उसी आईडी से मैसेज डाला गया।
- इसके बाद पुलिस टीम द्वारा 01. अलोक कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता राजेश्वर प्रसाद सिंह सा०- छितरौली थाना मनेर जिला पटना 02 शशि कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पिता अर्जुन सिंह सा०- उफरौल थाना पिपरा जिला पटना 03. प्रेम मात्र सतीश कुमार कांति का करीब 27 वर्ष पिता सुधीर कुमार सा०- नरगडढ़ा थाना शाहपुर जिला पटना को गिरफतार किया गया ।
- गिरफतार अभियुक्तों द्वारा बताया गया की ये लोग गाड़ी चोरी करते है। चोरी करने
के पश्चात उसके नम्बर प्लेट बदल लेते है एवं फर्जी कागज बना लेते हैं और ओ..
0एल0एक्स० पर बेच देते है।
- वादी ताजुददीन को जो तीन लाख नब्बे हजार में बेची गई थी और यह गाड़ी एम्स गोलम्बर से चारी की गई थी।
बरामदगी 02 चार चक्का गाडी
- गिरफ्तारी- 01. अलोक कुमार उम्र करीब 29 वर्ष पिता राजेश्वर प्रसाद सिंह सा०- छितरौली थाना-
मनेर जिला- पटना 02. शशि कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पिता अर्जुन सिंह सा०- उफरौल थाना पिपरा जिला पटना 03. प्रेम मात्र सतीश कुमार कांति उम्र करीब 27 वर्ष पिता सुधीर कुमार सा०–: नरगड़दा थाना शाहपुर जिला पटना
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ